पाकुड़ जिले के उपायुक्त के निर्देश पर सदर प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र नवादा हरिजन टोला में बाल भोज उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका जासमिनारा बीवी की अगुवाई में बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें नाश्ते में सूजी तथा दोपहर के भोजन में मीट-भात, सलाद और पापड़ परोसा गया। बाल भोज उत्सव के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। आयोजन के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती रही। आंगनबाड़ी सेविका जासमिनारा बीवी ने बताया कि वे पिछले 26 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कर रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी पदाधिकारी द्वारा बाल भोज उत्सव मनाने का निर्देश नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार की पहल से पहली बार इस तरह का आयोजन संभव हो सका है, जिससे सेविकाओं के साथ-साथ अभिभावकों और बच्चों में भी नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।







