Search

December 24, 2025 1:09 am

प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ का शानदार प्रदर्शन, तीन प्रतिभागी बने विजेता

दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। कला, साहित्य और वक्तृत्व जैसी विभिन्न विधाओं में जिले के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया और पुरस्कार हासिल किए। चित्रकला प्रतियोगिता (एकल) में तान्या सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कविता लेखन प्रतियोगिता (एकल) में स्वस्तिका रानी को द्वितीय पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में बमभोला उपाध्याय ने तृतीय स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, प्रतिभा और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। उपायुक्त ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी पाकुड़ जिले के विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विद्यार्थियों की रचनात्मक और बौद्धिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर