Search

December 29, 2025 8:07 am

लिंग जांच पर जीरो टॉलरेंस, हर केंद्र की होगी नियमित व औचक जांच।

पाकुड़ में भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। PCPNDT अधिनियम के प्रभावी अनुपालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग समिति (DIMC) की बैठक हुई। अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी 9 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की सघन, नियमित और समग्र जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गर्भ में भ्रूण के लिंग निर्धारण पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इस तरह की किसी भी गतिविधि पर जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ की अध्यक्षता में सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग, पंजीकरण की वैधता की जांच, दस्तावेजों का सत्यापन और औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से किए जाएं। डीआईएमसी की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी केंद्रों का समयबद्ध निरीक्षण हो और जांच प्रतिवेदन तय समय सीमा में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि बालिका भ्रूण हत्या न सिर्फ गंभीर कानूनी अपराध है, बल्कि समाज और मानवता के खिलाफ भी अपराध है।
उपायुक्त ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और समाज की संयुक्त भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और सख्ती के साथ लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर