Search

December 23, 2025 11:54 pm

गोपीनाथपुर में स्थायी पुलिस कैम्प की मांग पर ग्रामीणों ने डीसी- एसपी से की मुलाकात

पाकुड़: सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से मुलाकात की और स्थायी पुलिस कैम्प स्थापना की मांग करते हुए ज्ञापांक सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष गाँव में असमाजिक तत्वों द्वारा की गई आगजानी, बमबाजी और लूटपाट ने उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि लगातार उत्पात, गाली-गलौज और जान-माल को नुकसान पहुँचाने की धमकियों के कारण भय का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने जिला प्रशासन से गोपीनाथपुर में एक स्थायी पुलिस कैम्प की स्थापना का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि गाँववासियों ने अपनी जमीन पुलिस कैम्प निर्माण के लिए दान कर दी है। शपथपत्र और नक्शा संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत कर दिया गया है। इसके तहत ग्रामीण पंचानन सरकार, शेषनाथ सरकार, रायवोती मंडल, राधिका मंडल, गणोपति मंडल और भिकुराम सरकार ने जमीन उपलब्ध कराने की सहमति जताई है।पिंकी मंडल ने आगे बताया कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मामले में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पहल पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे गाँववासियों को भयमुक्त जीवन जीने का अवसर मिलेगा।ज्ञापांक सौंपने के दौरान गाँव के दर्जनों ग्रामीण, जिनमें राजा दुलाल मंडल, खुदीराम मंडल, राजन मंडल, रंकउस मंडल, माणिक राजवंशी, चंद्रकांता मंडल और बिप्लब मंडल शामिल थे, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर