पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीड़ी कंपनी के मुंशी गियासुद्दीन शेख के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई। जानकारी के अनुसार, गियासुद्दीन शेख ने एसबीआई बैंक, बाजार ब्रांच से बीड़ी मजदूरों को देने के लिए 1.45 लाख रुपए नकद निकाले थे। खाने के लिए वे अपने नाती के साथ गांधी चौक स्थित बिरयानी दुकान पहुंचे और बैग वहीं रखा। इसी दौरान चार युवक दुकान में आए और दुकानदार बाबू अंसारी एवं उनके स्टाफ से बातचीत करने लगे। बातचीत में ऐसा प्रतीत हुआ कि सभी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। इसके बाद, गियासुद्दीन के अनुसार, अजमल अंसारी ने उनके बाएं पैर में पानी की बोतल गिरा दी, जिससे उनका ध्यान भटक गया। साथ ही, स्टाफ ने उनके पीठ पर बिरयानी गिरा दी। जब खाना खत्म होने के बाद बैग चेक किया, तो उसमें से 1 लाख रुपए गायब थे। गियासुद्दीन शेख ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है और बिरयानी दुकान के मालिक बाबू अंसारी, उनके स्टाफ अजमल अंसारी और चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी के पीछे के रहस्य को उजागर करने का प्रयास कर रही है।





