Search

December 24, 2025 3:18 am

लापता बच्चे को पुलिस ने बंगाल से किया बरामद।

हिरणपुर (पाकुड़): बीते 16 दिसम्बर को खुदूटोला बड़तल्ला से लापता अख्तर अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र फैजल अंसारी को पुलिस ने हावड़ा बंगाल से बरामद कर मंगलवार को स्वजनों को सौप दिया। बच्चा अचानक घर से गायब हो गया था। इसको लेकर परिवार वालो के द्वारा काफी खोजबीन की गई थी , पर नही मिला। इसके बाद हिरणपुर थाना को लिखित सूचना दिया गया था। पुलिस ने इसमे सक्रियता दिखाते हुए बच्चे को हावड़ा रेलवे जंक्शन से बरामद किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हावड़ा जीआरपी से सम्पर्क कर बच्चे को सकुशल वापस लाया गया व स्वजनों को सौप दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर