Search

December 24, 2025 2:03 am

धान अधिप्राप्ति केंद्र पर डीसी का
औचक निरीक्षण में पंचायत सचिव नदारद।

जिला आपूर्ति विभाग ने तलब किया स्पष्टीकरण

पाकुड़: पाकुड़ जिला आपूर्ति शाखा द्वारा धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने की दिशा में सख्त कदम उठाया गया है। सोनाजोड़ी स्थित लैम्प्स लिमिटेड (धान अधिप्राप्ति केंद्र) में हुए औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव की अनुपस्थिति सामने आने पर विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को उपायुक्त पाकुड़ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव सुनील कुमार केंद्र पर उपस्थित नहीं पाए गए। जबकि धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन एवं निगरानी के लिए उनकी उपस्थिति आवश्यक मानी जाती है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रबंधक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर यह बताना होगा कि किन कारणों से वे सोनाजोड़ी लैम्प्स लिमिटेड (धान अधिप्राप्ति केंद्र) में अनुपस्थित थे। समय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।इस मामले की जानकारी उपायुक्त पाकुड़ को भी भेज दी गई है।जिला प्रशासन की इस सख्ती से यह साफ संदेश गया है कि धान अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही, अनुपस्थिति और उदासीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर