Search

December 25, 2025 12:10 am

कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, अलाव की कमी ने बढ़ाई परेशानी।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम चल रही सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि चौक-चौराहों और बाजारों में कुछ देर रुकना भी मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। मजबूरी में लोग इधर-उधर से जुगाड़ कर बुधवार शाम ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रखंड प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचानक ठंड बढ़ जाने से वह नाकाफी साबित हो रही है।
खासकर सुबह और रात के समय चौक-चौराहों पर चाय-पान की दुकानों, बस पड़ावों और बाजार क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अविलंब चौक-चौराहों, बाजारों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द संज्ञान लेकर ठंड से राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर