अवैध खनन में शामिल किसी को नहीं छोड़ा जाएगा: डीएमओ
खनन संचालकों को कड़े निर्देश, नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: एसडीपीओ
पाकुड़: पाकुड़ जिला खनन कार्यालय में बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने क्रशर व खदान संचालक एवं कोयला ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवैध खनन एवं परिवहन रोकने, ओवरलोड वाहनों पर निगरानी रखने और सभी खनन लीजों की समय पर समीक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।इस बैठक में यह भी कहा गया कि रात्रि में क्रशर संचालन की पूरी निगरानी की जाए और चेकपोस्टों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों का सुचारू संचालन अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन ने अवैध खनिज कारोबारियों पर सख्त नजर रखने और किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने का स्पष्ट संदेश दिया।डीएमओ राजेश कुमार ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशों के आलोक में आज हमनें पाकुड़ जिला खनन कार्यालय में क्रशर और खदान संचालक एवं कोयला ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करना और नियमों का सख्ती से पालन कराना था। हमने सभी संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि रात्रि में क्रशर का संचालन नहीं होगा, ओवरलोड वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी और सभी खनन लीजों की समय पर समीक्षा की जाएगी। हमारा प्रयास है कि जिले में खनन गतिविधियाँ कानून के दायरे में और पारदर्शी रूप से संचालित हों। अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि आज हमने जिला खनन कार्यालय में क्रशर, खदान संचालक और कोयला ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। बैठक में अवैध खनन और परिवहन पर सख्त निगरानी रखने, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने और सभी खनन गतिविधियों में नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। हमने अधिकारियों और संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा लक्ष्य जिले में खनन गतिविधियों को सुरक्षित, पारदर्शी और कानून सम्मत तरीके से संचालित करना है।”







