मो० काजीरूल शेख
पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी में बुधवार को उप प्रमुख हैदर अली ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की कई कमियां पाई।
उप प्रमुख ने कहा कि पिछले तीन साल से विकास फंड का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। स्कूल में बच्चों द्वारा खाने के बाद फैला कचरा साफ नहीं किया जाता और शौचालय की नियमित सफाई भी नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि 2023 से केवल रंगाई-पुताई के नाम पर अवैध वसूली की गई है और यह स्पष्ट नहीं कि सरकार द्वारा भेजी गई राशि का कहां उपयोग हुआ।
उप प्रमुख ने कहा, “प्रधानाचार्य और स्कूल अध्यक्ष की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार लगातार स्कूल सुधार के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है।” उन्होंने मामले की जांच के लिए उपायुक्त को आवेदन देने की भी बात कही।वहीं, प्रधानाध्यापक रियाजोद्दीन अंसारी ने कहा कि स्कूल में 1693 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं और प्रतिदिन सफाई की जाती है। उन्होंने बताया कि 2023 में रंगाई-पुताई हुई थी, लेकिन 2025-2026 में विकास फंड न मिलने के कारण यह कार्य नहीं किया गया। राशि मिलने पर सभी कमरों की सफाई और रंगाई कर दी जाएगी।







