ललपनिया। ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल के बच्चों ने पिकनिक टूर का जमकर लुफ्त उठाया। इस बार विद्यालय द्वारा 56 बच्चों को झारखंड की राजधानी रांची के रातु स्थित छोटा नागपुर पार्क का भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने पार्क में उपलब्ध 10 विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया। इस दौरान पार्क मे वॉटर स्लाइड, ड्रैगन स्पीड राइट, कैटरपिलर डांस राइड, टॉय ट्रेन, स्काई राइड, फ्लावर राइड, इलेक्ट्रिक कार सहित अन्य आधा दर्शन झूलों का लुफ्त उठाया।






आजाद सिपाही से बात करते हुए विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार झा ने बताया कि पिकनिक बच्चों में एक नई उमंग एवं उत्साह का संचार करता है। रोजाना के दिनचर्या से हटकर बच्चों को पिकनिक एवं शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों को कुछ नया प्रदान करना विद्यालय परिवार का एक कर्तव्य है। इस सकारात्मक कार्य में विद्यालय के सभी अभिभावक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने बच्चों को प्रत्येक वर्ष पिकनिक के लिए स्वीकृति प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उप-प्राचार्य मंजू पांडे, मीनू देवी, सरिता झा, जैनुल आबेदीन, सूर्य प्रकाश, रामकुमार, निक्की अंजुम, मंतशा सफी, श्वेता कुमारी, जेबा अंजुम मौजूद रहे।












