जिले में लगा पहला सोलर सिस्टम, अब घर का बिजली बिल होगा शून्य
पाकुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पाकुड़ जिले में पहला सोलर सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। यह सोलर सिस्टम पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत नलपोखर (चकबलरामपुर) गांव निवासी रविंदनाथ केथा के घर लगाया गया है। इसके साथ ही जिले में स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल शुरू हो गई है।
यह सोलर सिस्टम मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक सरबर खान ने बताया कि योजना के तहत रविंदनाथ केथा के घर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिसमें कुल 6 सोलर पैनल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये तथा मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 12 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।
पाकुड़ जिले के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद नजीरुद्दीन ने बताया कि जिले में यह पहला सोलर सिस्टम लगते ही आसपास के लोग भी काफी उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई और घरों में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पाकुड़ जिले में बहुत जल्द मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी का जिला कार्यालय भी खोला जाएगा, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सरबर खान, जिला को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद नजीरुद्दीन, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अकमल हुसैन, हिरणपुर से साहिल अंसारी, सर्विस प्रोवाइडर सहित अन्य लोग मौजूद थे। अंत में जिला को-ऑर्डिनेटर ने आम जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7488149106 पर संपर्क कर सकते हैं। यह योजना न केवल लोगों को बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित हो रही है।







