पाकुड़ में चांद भैरव क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता गोकुलपुर लड्डू बाबू बागान स्थित फुटबॉल मैदान में 28 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। दर्शकों के लिए मैदान में गैलरी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 8 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। विशेष अतिथियों के लिए अलग से कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। क्लब के मुखिया विकास गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य और अंतरराज्यीय टीमों के साथ विदेशी मूल के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। नाइजीरियाई खिलाड़ियों के आने की संभावना है।
28 दिसंबर को चार मुकाबले खेले जाएंगे। 29 दिसंबर को भी चार मैच होंगे। ग्रुप ए और बी से विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। विजेता टीम को 5 लाख रुपये, उपविजेता टीम को 4 लाख रुपये और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 1-1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। व्यवस्था और सुरक्षा के लिए लगभग 200 वोलेंटियर तैनात रहेंगे। मुख्य सड़क से लेकर मैदान तक निगरानी की जाएगी। सभी वोलेंटियर आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे।








