Search

December 29, 2025 6:09 am

ख्वाजा गरीब नवाज़ के छठी शरीफ के अवसर पर फातिहा खानी व लंगर का आयोजन

मो० काजीरुल शेख

Also Read: E-paper 20-11-2025

पाकुड़: ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह के 814वें उर्स-ए-पाक सह छठी शरीफ के अवसर पर पाकुड़ शहर के धामा पट्टी नवजवान कमेटी की ओर से भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देग फातिहा खानी की गई तथा सिरनी व लंगर का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मदरसा अशरफिया चिश्तिया शम्सुल उलूम के हाफिज व कारी इरशाद आलम ने सलातो-सलाम पेश किया। इसके उपरांत देग की फातिहा के साथ सामूहिक दुआ कराई गई।
हाफिज इरशाद आलम ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रज्जब महीने की 6 तारीख को अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर उर्स-ए-पाक और छठी शरीफ मनाई जाती है। इस अवसर पर मजार पर चादरपोशी की जाती है तथा अकीदतमंद ख्वाजा साहब की शान में विशेष नियाज़, फातिहा और लंगर का आयोजन करते हैं।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में शहर के विभिन्न इलाकों—अजमेरी टोला, बागानपाड़ा, मंसूरी टोला, हाजी मोहल्ला सहित कई मदरसों में भी फातिहा खानी और लंगर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नौशाद आलम, मोहम्मद ज़ाहिर, मुन्ना अशरफी, इस्लाम, शहीद, रियाज़, परवेज समेत दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Also Read: E-paper 17-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर