Search

December 28, 2025 10:25 am

किराना दुकान में लगी आग से लाखो की क्षति

आपूर्ति विभाग ने तत्काल उपलब्ध कराया राशन।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते शुक्रवार की रात कदमटोला गांव स्थित सिनोद साहा के किराना दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख की सामग्रियों की क्षति हो गई है। इस आग लगी से निकट के दो घर भी आंशिक रूप से जल गया। वर्षो पुरानी लकड़ी व खपरैल से बने दुकान में काफी मात्रा में किराना सामान रखा हुआ था। शाम को पीड़ित दुकानदार दुकान को बंद कर पीछे स्थित घर मे चला गया था। रात करीब एक बजे दुकान में अचानक आग लग गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने तत्काल सूचना देने पर पहुंचे अग्निशमन यंत्र के द्वारा काफी प्रयास के बाद आग को काबू में लाया गया , पर तब तक दुकान सहित इसमे रखे सभी सामाग्री जलकर राख हो चुका था। आग इतनी तेज थी कि निकट के महानन्द साहा व राधा साहा के घर को भी इसके चपेट में ले लिया था। पर पानी की बौछार कर इसको बचा लिया गया। जहां आंशिक रूप से क्षति हुई। घटना को लेकर रात को ही हिरणपुर पुलिस पहुंचकर छानबीन किया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में विद्युत भी नही है। इसके बावजूद आग कैसे लग गई। काफी सन्देह हो रहा है। उधर इस घटना की सूचना मिलने साथ शनिवार को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार पहुंचे व पीड़ित दुकानदार को 20 किलो राशन , धोती साड़ी उपलब्ध कराया। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से सम्पर्क करने पर बताया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित दुकानदार को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। आगलगी में नष्ट हुए सामानों की आकलन किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर