राजकुमार भगत
पाकुड़। नगर परिषद पाकुड़ और पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में होल्डिंग टैक्स, जलकर और ट्रेड लाइसेंस को लेकर जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक के पास दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को व्यापारियों और आम नागरिकों का अच्छा सहयोग मिला, जिससे नगर परिषद के राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। शिविर के पहले दिन 35,790 रुपये और दूसरे दिन 78,563 रुपये की वसूली की गई। इस तरह दो दिनों में कुल 1,14,353 रुपये का राजस्व नगर परिषद को प्राप्त हुआ। शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर कर भुगतान और लाइसेंस से जुड़ी सुविधाएं मिलने से भीड़भाड़ से राहत मिली और प्रक्रिया सरल हुई। शिविर की सफलता में पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव कुमार खत्री, कोषाध्यक्ष पार्थो बनर्जी, राजेंद्र पाल सिंह, विजय टिबरीवाल सहित नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक सौरभ कुमार, बसंत प्रजापति, चंदन कुमार, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी और टैक्स कलेक्टर लखन, विनोद व प्रभास कुमार की सक्रिय भूमिका रही। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शिविर की कवरेज में सहयोग देने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।






