Search

December 28, 2025 10:25 am

पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी कांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी गया ट्रैक्टर और ट्रॉली भी बरामद कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04 दिसंबर 2025 की रात ग्राम जुगीगाडिया निवासी रफिकुल अंसारी का ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर JH18F-7024) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित के लिखित आवेदन पर पाकुड़ (मु.) थाना कांड संख्या 255/25, दिनांक 10.12.2025, धारा 305(बी) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 27 दिसंबर 2025 को अमिरुल इस्लाम उर्फ अमन इस्लाम (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता अन्जारुल इस्लाम, निवासी कुमारपुर, थाना पाकुड़ (मु.), जिला पाकुड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर फरक्का थाना क्षेत्र के दक्षिणपाड़ा से चोरी गया ट्रैक्टर JH18F-7024 तथा उससे लगी ट्रॉली बरामद की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी कई छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। दिनांक 04 दिसंबर 2025 को हुई एक अन्य ट्रैक्टर चोरी की घटना में भी उसकी भूमिका सामने आई थी, हालांकि उस मामले में ट्रैक्टर में GPS लगे होने के कारण मालिक ने स्वयं ट्रैक्टर बरामद कर लिया था और प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। इस कार्रवाई में छापामारी दल में पु.अ.नि. गौरव कुमार (थाना प्रभारी, पाकुड़ गु.), स.अ.नि. मार्शल सोरेन, आ.या.-109 रासबिहारी दद एवं आ.-121 अमर पासवान (पाकुड़ मु. थाना) शामिल थे।

img 20251227 wa00598545558005822069079
img 20251227 wa00582698476099820620427

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर