Search

December 28, 2025 10:14 am

चांद भैरव क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार से, देश–विदेश के खिलाड़ी मैदान में दिखाएंगे दम

पाकुड़। चांद भैरव क्लब, पाकुड़ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज रविवार से होगा। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य, अंतरराज्यीय और विदेशी मूल के खिलाड़ी पाकुड़ पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार सुबह 8 बजे गोकुलपुर लड्डू बाबू बागान स्थित फुटबॉल मैदान में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी लुत्फुल हक फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। मैदान में दर्शकों और अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार, इस बार की प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा होगा और मुकाबले फीफा स्तर की रोमांचक फुटबॉल प्रतियोगिता जैसा माहौल पैदा करेंगे।

रविवार के मुकाबले इस प्रकार होंगे—
पहला मैच: एफसी सोरेन स्टार बधघुटु महेशपुर बनाम रॉक स्पोर्टिंग क्लब, बांका (बिहार)
दूसरा मैच: ब्लैक टाइगर 11 बनाम डीआईजी टीम, संथाल परगना (दुमका)
तीसरा मैच: शाकिब राइडर, हजारीबाग बनाम मुर्मू ब्रदर, दुमका
चौथा मैच: आरए एफसी, रांची बनाम मोहम्मदपुर गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

आयोजकों ने खेलप्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर