मोहन बागान व मोहम्मडन स्पोर्टिंग सहित कई टीमें मैदान में
पाकुड़ जिले के गोकुलपुर लड्डूबाबू आम बागान स्थित फुटबॉल मैदान में चांद भैरो क्लब, गोकुलपुर के सौजन्य से तीन दिवसीय वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फुल हक ने किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ पाकुड़ समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं पाकुड़ नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। बंगाल की नामचीन टीमें मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग भी प्रतियोगिता में शामिल हैं। टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे। वहीं, लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है, जिससे घर बैठे लोग भी रोमांचक मुकाबलों का आनंद ले सकें।








