Search

December 28, 2025 9:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली तार चोरी करते युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की सरकारी संपत्ति चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अहमद अंसारी (उम्र 30 वर्ष), पिता स्वर्गीय सलीम अंसारी, निवासी नया टोला, आज़ाद नगर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद अंसारी को बिजली कार्यालय से कॉयल चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र बेसरा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 329/25, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मुहम्मद आज़ाद (उर्फ) का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह इससे पूर्व पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 43/2011 में जाली नोट के मामले में जेल जा चुका है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर