Search

December 30, 2025 1:00 am

लोकप्रिय क्रिकेट के महाकुंभ का आईईएल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरुआत हो चुकी है, उद्घाटन मैच में जीएसपी 11 बनाम गेम चेंजर के बीच हुआ मुकाबला

गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल क्रिकेट ग्राउंड पर वार्षिक टी20 क्रिकेट महामुकाबला की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन आइएल के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने संयुक्त रूप से फीता काटकर साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

img 20251228 1031363691285915335456339

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। इस टूर्नामेंट में झारखंड के अलग-अलग जिलों से टीम पहुंचती है। इस बार टीम में 56 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का आरंभ प्रबंधक ने बल्लेबाजी कर की। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीएसपी 11 बनाम गेम चेंजर के बीच हुआ। टॉस जीतकर जीएसपी 11 के कप्तान गौरीशंकर प्रजापति ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

img 20251228 1011287227110801528294580

टूर्नामेंट की पहली ही गेंद पर ओपनर बल्लेबाज अजय कुमार रिटायर हर्ट हो गए। शुरुआती दो विकेट तीन ओवर के अंदर ही गिरने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज अक्षय कुमार एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्ञान प्रसाद रंजन ने एक महत्वपूर्ण एवं लंबी साझेदारी कर टीम को 68 रन के मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं 12वीं ओवर में बल्लेबाज ज्ञान के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज अक्षय भी 30 गेंद पर 25 रन की जुझारू पारी खेलकर कट बिहाइंड हो गए। इसके बाद तू चल, मै आया वाली स्थिति हो गई और अगले 9 रन पर 7 विकेट गिर गए।

img 20251228 213208238544274456152071

अंत में बल्लेबाज देव कुमार एवं 48 वर्षीय बल्लेबाज गणेश प्रजापति ने 25 रन की अति महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर 93 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान गणेश प्रजापति ने 19 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन बनाएं। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम चेंजर के सलामी बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के दो महत्वपूर्ण गेंदबाजों के रिटायर हर्ट होने का बढ़कर फायदा उठाया। वहीं बेहद खराब क्षेत्ररक्षण के कारण गेम चेंजर ने कैच ड्रॉप का फायदा उठाया। इस दौरान करीब आधा दर्जन कैच ड्रॉप हो गया। परिणाम स्वरूप बगैर विकेट गिरे गेम चेंजर ने 11 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। जीएसपी 11 की ओर से गेंदबाज देव कुमार, अक्षय कुमार एवं विक्रांत ने बेहतर गेंदबाजी की लेकिन इन्हें कोई सफलता ना मिल सका। मौके पर मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, गंगाधर कुमार, आलोक उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

img 20251228 1037037424411914665729302
img 20251228 1030167307369340204054525
GSP XI की team
img 20251228 1012524315400633786136106
टूर्नामेंट के प्रभारी आलोक उपाध्याय

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर