Search

December 30, 2025 12:38 am

शीतलहरी के बीच उपायुक्त मनीष कुमार का बड़ा फैसला, पाकुड़ में KG से 12वीं तक स्कूल बंद।

पाकुड़ जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 12वीं तक पठन-पाठन 30 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन में राज्य में भीषण ठंड और शीतलहरी की चेतावनी दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत लागू किया गया है। हालांकि, इस अवधि में यदि किसी विद्यालय में पहले से तय परीक्षा है, तो विद्यालय प्रबंधन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर