राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): विषम ठंड को देखते हुए मंगलवार को आलम नर्सिंग होम पाकुड़ के द्वारा हिरणपुर प्रखण्ड अंतर्गत कईं चौक चौराहे पर करीब 300 लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वितरण कार्य नर्सिंग होम के डा. फारुख जमील व उप प्रमुख अब्दुल गनी के द्वारा किया गया। मोहनपुर मोड़ में गुजर रहे गरीब राहगीर , मजदूरों को कम्बल दी गई। इसके बाद डांगापाड़ा चौक , हाट , रानीपुर मोड़ सहित कई जगहों में लोगो के बीच कम्बल दी गई। ठंड को लेकर परेशान लोगो को कम्बल मिलने से काफी राहत महसूस किया। डा. फारुख ने बताया कि बीते कई वर्षों से गरीब लोगों की सेवार्थ कुछ पहल की जा रही है। ठंड में लोगो को कम्बल मिलने से संतुष्टि मिली है। वही उप प्रमुख ने कहा कि जनसेवा को लेकर आलम नर्सिंग होम की कार्य काफी सराहनीय है। सभी को गरीबो की सेवा कार्य को लेकर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सद्दाब खान , रियाद खान , शौकत , सुभाष सोरेन , वसीर अहमद , इसहाक अंसारी आदि उपस्थित थे।








