Search

January 23, 2026 3:54 pm

उपासना मरांडी ने किया फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, नवा मार्शल क्लब बसंतपुर बना चैंपियन।

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सिद्धो-कान्हु मेमोरियल क्लब, पालियादाहा सोगले टोला के तत्वावधान में सोगले स्कूल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में नवा मार्शल क्लब बसंतपुर ने एफसी ब्लैक पेंथर दुमका को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, पूर्वी जिला परिषद प्रतिनिधि मुनिराम मरांडी तथा पंचायत के पूर्व मुखिया सह युवा नेता दाऊद मरांडी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया।
आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में विजेता नवा मार्शल क्लब बसंतपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपए नकद व शील्ड कप प्रदान किया गया। उपविजेता एफसी ब्लैक पेंथर दुमका को 20 हजार रुपए मिले, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपए नकद दिए गए। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी एवं खेल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और आम लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने की बात कही। मौके पर नाजिर मुर्मू, क्लब अध्यक्ष स्टीफन मुर्मू, सचिव नागेंद्र मरांडी, बुदिनाथ मुर्मू, उमियु मुर्मू, प्रेम प्रकाश मुर्मू, ललीन मरांडी, अग्नेस मुर्मू, सुधीर मुर्मू, सुरेश टुडू सहित सैकड़ों खेलप्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

img 20251230 wa00245281681296182275362

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर