Search

January 23, 2026 5:44 pm

उपायुक्त ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित।

पाकुड़। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों तक योगदान देने वाले शिक्षकों के सम्मान में शनिवार को सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाहरणालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने की। समारोह में दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए जिले के दो शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में जयशंकर प्रसाद साहा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय तालझारी (लिट्टीपाड़ा प्रखंड) तथा सुमन तिवारी, सहायक शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय महेशपुर शामिल रहीं। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के ज्ञानदीप होते हैं। उन्होंने अपने लंबे सेवा काल में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ बच्चों को शिक्षा दी है। उनका योगदान अमूल्य है और यह सम्मान उसी कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भले ही शिक्षकों की औपचारिक सेवा समाप्त हो जाती है, लेकिन उनका अनुभव और मूल्य समाज के लिए हमेशा मार्गदर्शक बने रहते हैं। उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ, सुखद और सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नयन कुमार ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं जिले के शैक्षणिक विकास की मजबूत नींव रही हैं। समारोह का समापन गरिमामय माहौल में हुआ, जहां शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

img 20260103 wa00134205486645698895136
img 20260103 wa00141559636616498673306

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर