Search

January 23, 2026 8:45 pm

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, SIS जवानों की भर्ती, चयनित अभ्यर्थियों को धनबाद में प्रशिक्षण व रोजगार।

एस कुमार

झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय पाकुड़ द्वारा विशेष भर्ती अभियान बुधवार को एसआईएस जवानों का महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शिविर लगाया गया. जिसमें 25 अभ्यर्थी अपना फॉर्म भरा. इस संबंध में भर्ती अधिकारी गौतम कुमार व रामप्रवेश कुमार यादव ने कहा कि इन लोगों को प्रशिक्षण केंद्र धनबाद ट्रेनिंग सेंटर बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर धनबाद में एक माह का प्रशिक्षण दी जाएगी. उन्होंने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवको को चयन कर उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र भी दी जाएगी.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर