Search

January 24, 2026 8:04 am

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मियों के लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

राजकुमार भगत

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हावड़ा के ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल की टीम ने हिस्सा लिया और रेल कर्मियों की विस्तृत जांच की। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पाकुड़ शाखा के प्रयासों से यह शिविर आयोजित हुआ। शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि उन्होंने मंडल प्रबंधक हावड़ा से अनुरोध किया था कि पाकुड़ में प्रत्येक वर्ष कम से कम चार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँ। हावड़ा मंडल प्रबंधक ने इस अनुरोध को स्वीकार किया और वर्ष 2026 के प्रथम महीने में पहला शिविर आयोजित किया गया। मार्च या अप्रैल में दूसरा शिविर भी आयोजित होगा। शिविर में ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल हावड़ा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर.के. मंडल, डॉक्टर नयन मनी विश्वास, प्रसूति विभाग की डॉक्टर शिवानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मृदुला मंडल, डॉक्टर मृणाल कुमार मंडल और रामपुरहाट के डॉक्टर अब्दुस समीम मियां सहित पूरी टीम मौजूद रही। इस अवसर पर कुल 63 रेलवे कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 13 महिला रोगियों और 45 लोगों की रक्त जांच शामिल थी।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शिविर के आयोजन में शामिल रहे। शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि पाकुड़ में रेल कर्मियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु रामपुरहाट मॉडल पर एक नया हेल्थ यूनिट बनाया जा रहा है। यह यूनिट सिग्नल विभाग के कार्यालय के बगल, मालगोदाम रोड पर स्थित होगा और इसमें चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

Also Read: E-paper 11-01-26

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर