पाकुड़। ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान सतर्कता दिखाते हुए पाकुड़ पुलिस ने देसी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। फाटक के समीप ड्यूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण राय एवं कांस्टेबल विनोद कुमार साहा की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही बचने का प्रयास करने लगा। मोटरसाइकिल संख्या WB 45B 2396 पर सवार व्यक्ति को रोककर जब पूछताछ एवं तलाशी ली गई, तो उसके पास मौजूद झोले और बैग से देसी शराब की 42 भरी बोतलें बरामद की गईं। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अनुज साहा के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के सिलकुटी स्थित ढोड़िया का निवासी बताया जा रहा है। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पाकुड़ के रास्ते देसी शराब लेकर बंगाल जाने की फिराक में था, जहां उसे शराब की अच्छी कीमत मिलती है। आरोपी ने यह भी माना कि वह पहले भी इस तरह की तस्करी कर चुका है, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को जब्त शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया। उत्पाद विभाग के निरीक्षक विक्रम साव द्वारा मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है।





