Search

January 23, 2026 10:13 am

पाकुड़ मुफस्सिल प्रभाग के नए इंस्पेक्टर बने बबलू कुमार

पाकुड़ जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अहम प्रशासनिक बदलाव किया गया है। इसी क्रम में बबलू कुमार को पाकुड़ मुफस्सिल प्रभाग का नया इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। उनके योगदान और अनुभव को देखते हुए विभाग ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

बबलू कुमार को एक अनुशासित, कर्मठ और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वे इससे पूर्व विभिन्न थानों एवं पुलिस इकाइयों में कार्य करते हुए अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और जनसुरक्षा से जुड़े मामलों में प्रभावी भूमिका निभा चुके हैं। उनके नेतृत्व में कई संवेदनशील मामलों का सफल निष्पादन किया गया है।

पाकुड़ मुफस्सिल प्रभाग का प्रभार संभालने के बाद बबलू कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि क्षेत्र में अपराध पर सख्त नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर निगरानी और आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर भरोसे का माहौल बनाया जाएगा, ताकि लोग बिना भय के अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचा सकें।

स्थानीय स्तर पर इस नियुक्ति को सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि नए इंस्पेक्टर के कार्यकाल में पाकुड़ मुफस्सिल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर