Search

January 23, 2026 8:37 pm

मनरेगा मजदूरों के ई-केवाईसी के लिए गांव में चला अभियान, अबुआ आवास लाभुकों को मजदूरी से जोड़ने पर जोर

हिरणपुर/पाकुड़। जिले के वरीय अधिकारी के निर्देश पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने मनरेगा के तहत सक्रिय मजदूरों के ई-केवाईसी में तेजी लाने के उद्देश्य से केन्दुआ पंचायत के पीयरसोला गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक (जीआरएस) और पंचायत की मुखिया के साथ गांव में पहुंचकर भुवन ऐप के माध्यम से मनरेगा के सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी कराया। परियोजना पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद मजदूरों को ई-केवाईसी की अनिवार्यता और इसके लाभों की जानकारी दी तथा सभी मजदूरों से जल्द प्रक्रिया पूरी कराने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा से जोड़कर मजदूरी उपलब्ध कराने को लेकर जीआरएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने सभी अबुआ आवास लाभुकों को मनरेगा के तहत काम और मजदूरी मिलने की जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं, तुरशी हेंब्रम के चालू अबुआ आवास को एरिया ऑफिसर ऐप में कैप्चर किया गया। परियोजना पदाधिकारी ने ग्राम रोजगार सेवक विक्टर मरांडी को अबुआ आवास के लिए मनरेगा में डिमांड दर्ज करने का स्पष्ट निर्देश दिया। इस अभियान का उद्देश्य मनरेगा में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ मजदूरों को समय पर रोजगार और भुगतान सुनिश्चित करना बताया गया।

img 20260108 wa0018824463553398584841
img 20260108 wa0017642120928269765325

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर