Search

January 23, 2026 6:04 pm

जमीन विवाद को लेकर विद्यालय के चाहरदीवारी निर्माण कार्य अधर में।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जमीन विवाद को लेकर मुर्गाडांगा स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में लाखो राशि की लागत से निर्माण हो रहे चाहरदीवारी कार्य बीते तीन माह से अधर में पड़ा हुआ है। वही निर्माणाधीन कार्य मे काफी अनियमितता बरती गई है। डीएमएफटी मद से भवन निर्माण विभाग के द्वारा वर्ष 2025 को करीब 23 लाख की लागत से इस योजना की स्वीकृति दी गई थी। बीते तीन माह पूर्व योजना कार्य की निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया था। जहां अभी तक अधिकांश जगहों में चाहरदीवारी को लेकर जमीन की ढलाई कार्य की जा चुकी है। वही ईंट से जोड़ाई की कार्य भी की गई है। इस बीच गांव के ही रैयत गसुम मुर्मू सहित अन्य लोगो ने निजी जमीन को लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया। विद्यालय के पीछे भाग में भी रैयतों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताया है। तब से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। प्रधानाध्यापक अमलेंद्र कुमार मण्डल से जानकारी मांगने पर बताया कि दान की गई जमीन पर विद्यालय की भवन स्थित है। विद्यालय की कुल कितनी जमीन है , इसकी जानकारी मुझे नही है। वही संवेदक ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से फाउंडेशन का कार्य किया गया था , जिसमे स्थानीय लोगो ने कार्य भी किया था। इसके बाद भी कुछ लोगो द्वारा विरोध की जा रही है। उधर निर्माण में उपयोग किये गए ईंट व बालू भी निम्न स्तर का देखा गया। जो जांच का विषय बना है। इस सम्बंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार से सम्पर्क करने पर बताया कि इसकी जानकारी मिली है। जल्द ही निर्माण स्थल में जाकर जांच की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर