युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन ने किया उद्घाटन
महेशपुर। प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम माधोपाड़ा में जय झारखंड क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय गेंदरेच बॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक भी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बॉल को आसमान में किक मारकर प्रतियोगिता के पहले मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच जीवांशु एकादश स्माइल स्टार और एफसी जूनियर लेवल टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष से भरे इस रोमांचक मुकाबले में जीवांशु एकादश स्माइल स्टार ने एक गोल से जीत दर्ज की। क्लब अध्यक्ष सोनाराम मरांडी ने बताया कि प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी। इसमें विजेता टीम को 30 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को फाइनल के दिन महिला वर्ग का फुटबॉल मुकाबला भी आयोजित होगा, जिसमें विजेता टीम को 12 हजार रुपये और उपविजेता को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। फाइनल के अवसर पर खेलकूद के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत सामान्य है, लेकिन खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलों के विकास को लेकर गंभीर हैं और सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों और युवाओं को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर बोद्दी शेख, पंचायत उपाध्यक्ष नईम शेख, मिकाईल किस्कु, स्टेफान टुडू, क्लब सचिव प्रकाश मुर्मू, उपाध्यक्ष हेमलाल सोरेन, कोषाध्यक्ष शिवलाल हेम्ब्रम सहित झामुमो कार्यकर्ता, क्लब के सदस्य और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।







