पाकुड़: पाकुड़ शहर में सामाजिक सरोकार की एक मिसाल पेश करते हुए लायंस क्लब पाकुड़ द्वारा शुक्रवार को सिद्धू कान्हु पार्क के समीप चौक में फूड फॉर हंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर लोगों को भोजन परोसा। क्लब के अध्यक्ष प्रमोद डोकानिया ने कहा कि भूख से पीड़ित लोगों तक भोजन पहुंचाना लायंस क्लब की प्राथमिक जिम्मेदारी है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।इस मौके पर निर्मल जैन, बृजमोहन, मुन्ना जैन समेत लायंस क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता के प्रति एक सराहनीय कदम बताया।










