एस कुमार
महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत पंचायत अभुवा के ग्राम मुर्गाडांगा और मानिकपुर पंचायत के ग्राम काकजोल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले गुरुवार को उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुए। दोनों ही स्थानों पर झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुर्गाडांगा में न्यू किसान क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में संदीप स्टार और मुहूलपहाड़ी की टीम आमने-सामने हुई। कड़े संघर्ष और रोमांच से भरे मुकाबले में संदीप स्टार ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को उपासना मरांडी ने 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया, जबकि उपविजेता मुहूलपहाड़ी टीम को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने 20 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में काकजोल में जूनियर स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित कपड़ा बॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आनंद स्टार काकजोल और नितिन स्टार के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में आनंद स्टार काकजोल ने एक गोल से जीत हासिल कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी और उपविजेता टीम को एक छोटा खस्सी पुरस्कार स्वरूप दिया गया। फाइनल मुकाबलों के दौरान उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया और खेल का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा आगे बढ़ सकें। उन्होंने युवाओं से खेल को करियर के रूप में अपनाने और अनुशासन व खेल भावना बनाए रखने की अपील की। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में टाइगर शेख, सबीर अली, शिवधन हांसदा, पौलुस टुडू, नरेन्द्र मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, सुरेश मुर्मू, शिवराम मुर्मू सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य लोग और खेलप्रेमी मौजूद रहे।










