Search

January 14, 2026 8:53 am

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर तथा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्यक्रम के तहत पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं उसके आसपास आम लोगों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने नशा सेवन से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में नालसा की “ड्रग्स आउट, नेशन आउट (DON)” योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान भी चलाया। अभियान का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाना रहा। इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय, गांगुली, पिंकी मंडल, रानी साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर