Search

January 23, 2026 8:38 pm

मकर संक्रांति पर सिदपुर गरमकुंड मेला, शांति, सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद।

मकर संक्रांति के अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदपुर गरमकुंड परिसर में लगने वाले प्रसिद्ध गरमपानी मेला को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को मेला परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी एवं पुलिस इंस्पेक्टर प्रयाग दास ने की।
बैठक में मेला समिति के सभी सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रयाग दास ने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन और आम जनता की साझा जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने एवं अशांति फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि मेला वोलेंटियर टीम सतर्क रहेगी और किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए, साथ ही मौके पर ही विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाए। मेला समिति के सदस्यों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए मेला परिसर में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था, टंकी द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति, अग्निशमन वाहन एवं मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने की मांग रखी। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने मेला के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाम से निजात के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की। प्रशासन ने सभी मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान सेकेन मुर्मू, मुखिया ललिता टुडू, बर्सन टुडू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेला परिसर तक आने-जाने वाले मार्ग को सुगम बनाने की मांग रखी। इस पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि सिदपुर गरमकुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा गरमकुंड से आरईओ पथ तक संपर्क पथ निर्माण के लिए पहल की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला अवधि के दौरान मेला परिसर एवं आसपास शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मेला में आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेला वोलेंटियर टीम आईडी कार्ड पहनकर शांति व्यवस्था की निगरानी करेगी तथा मेले को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर