Search

January 23, 2026 7:13 pm

घर में आग लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।

बीडीओ व सीओ ने पीड़ित परिवार को दी तत्काल राहत व मुआवजे का भरोसा।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के पथरादाहा गांव में बीते गुरुवार को घर मे आग लग जाने से पथरादाहा मांझी टोला निवासी सपन हेंब्रम का इलाज के दौरान रामपुरहाट अस्पताल में मौत हो गया. वही महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा व डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव उक्त गांव पहुँचकर घटने किनपूरी जानकारी ली. पीड़ित परिवार को तत्काल राहत अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दी गई खाद्य सामग्री कंबल, चावल, दाल , नमक, तेल, हल्दी व आर्थिक सहयोग दी गई.
वही बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने पीड़ित परिवार को आवास योजना दिलवाने की बात कही. वही ही सीओ संजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिवार के चचेरे भाई को मृतक के पत्नी बैंक खाते का विवरण और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अंचल कार्यालय में जमा करवाने की बात कही. ताकि करीब चार लाख सहायता राशि सीधे खाते में भेजी जा सके. मौके पर सीओ व बीडीओ के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सीआई उपेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

img 20260109 wa00441381365764580168000
img 20260109 wa00434703775165592605815

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर