पाकुड़िया: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) पाकुड़िया इकाई आगामी 12 जनवरी को उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और विद्यार्थियों से भेंट कर कार्यक्रम की जानकारी दी और सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद एवं बहन निवेदिता के प्रतिरूप प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को उनके विचारों और जीवन से प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर नगर मंत्री रोकी कुमार, नगर सह मंत्री विनित जैसवाल, छात्रा प्रमुख बहन रीना कुमारी, सह छात्रा प्रमुख रेखा कुमारी, छात्र प्रमुख राज कुमार सरकार, मीडिया संयोजक आयुष कुमार, सह मीडिया संयोजक देव भगत, नगर कार्यकारी सदस्य आयुष कुमार, ओमकारा साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







