अपराधी दागी-गुंडा पंजी में दर्ज, पुलिस की नजर से नहीं बचेंगे: एसपी
पाकुड़: पाकुड़ पुलिस लाइन स्थित भवन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत नववर्ष 2026 की शुभकामनाओं के साथ की गई, इसके बाद जिले की अपराध स्थिति, विधि-व्यवस्था एवं आगामी पर्व-त्योहारों व चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माह दिसंबर 2025 में जिले में कुल 93 कांड प्रतिवेदित हुए थे, जबकि प्रभावी कार्रवाई के तहत 106 कांडों का निष्पादन किया गया है। शेष लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया।बैठक में चोरी, गृहभेदन एवं छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना गश्ती एवं टाइगर मोबाइल के माध्यम से रात्रि सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया। साथ ही अवैध कोयला, पत्थर एवं बालू के उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स के साथ नियमित छापामारी अभियान चलाने पर जोर दिया गया।नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न एवं सड़क सुरक्षा को लेकर प्रत्येक माह स्कूलों एवं कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय एवं स्थान बदल-बदल कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन पंजीकरण, बीमा तथा ड्रंकन ड्राइव के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने विगत पांच वर्षों में संपत्तिमूलक मामलों में सिद्धदोष अपराधियों का नाम दागी पंजी में तथा अन्य सक्रिय अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में अंकित कर उन पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।आगामी सरस्वती पूजा, मकर संक्रांति, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं पाकुड़िया थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले गर्म जलकुंड मेला के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नगर निगम निर्वाचन 2026 को लेकर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को और तेज करने के निर्देश नगर थाना प्रभारी को दिए गए।अंत में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना आने वाले किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उनकी समस्याओं को शालीनता से सुनते हुए विधि सम्मत एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके।








