Search

January 23, 2026 6:13 pm

ओवरलोड ट्रेलर पर डीटीओ की कार्रवाई, वाहन जप्त।

हिरणपुर (पाकुड़): जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने शुक्रवार देरशाम सितपहाड़ी निकट ओभरलोड पत्थर डस्ट लदे ट्रेलर को जब्त किया। ट्रेलर संख्या डब्लूबी 65 ई 3293 डस्ट लेकर कोटालपोखर की ओर जा रहा था कि डीटीओ ने वाहन को रोककर जांच किया। डीटीओ ने बताया कि सम्बन्धित वाहन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर