Search

January 14, 2026 5:10 am

अध्यक्ष पद महिला अनारक्षित, पाकुड़ में बढ़ी सियासी हलचल।

नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज

राजकुमार भगत

पाकुड़। नगर निकाय चुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित नहीं हुई हो, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर अध्यक्ष व महापौर पद के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी है। गजट प्रकाशन के साथ ही नगर निकाय चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया तेज हो गई है और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पाकुड़ नगर परिषद में वर्ष 2026 के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए अनारक्षित घोषित किया गया है। आरक्षण की स्थिति सामने आते ही नगर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है, वहीं प्रशासनिक हलकों में भी गहमागहमी बढ़ गई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी तैयारियां जल्द ही अंतिम चरण में पहुंचेंगी और इसके बाद चुनावी तिथियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
अध्यक्ष पद महिला अनारक्षित होने से स्थानीय स्तर पर दावेदारी शुरू हो गई है। कई संभावित महिला प्रत्याशियों के नाम चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार, पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्डों में मतदान कराया जाएगा, जिसके लिए कुल 39 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आरक्षण की घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में पाकुड़ नगर परिषद चुनाव पूरी तरह सियासी रंग में नजर आएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर