पाकुड़िया: थाना क्षेत्र के सोरला गांव में बीते दिनों पश्चिम बंगाल से आए दर्जनों बदमाशों ने एक दिव्यांग पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 9 अज्ञात के खिलाफ सामूहिक मारपीट और हत्या के प्रयास का केस थाना कांड संख्या 2/26 के तहत दर्ज कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि घटना में संलिप्त आरोपी मोहिरद्दीन मोल्ला और रुमायुन मोल्ला को नलहटी थाना क्षेत्र के हरियोका गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पाकुड़ जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।








