प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप शुक्रवार देर शाम को बाइक संख्या जेएच17डी 0298और चार पहिया वाहन संख्या जेएच 04जे 1804की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गांदे पहाड़ियां (22) और घायल की पहचान पत्रास पहाड़ियां (20) के रूप में हुई है। दोनों लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा पोखरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद गान्दे पहाड़ियां को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्रास पहाड़ियां का ईलाज कर उन्हें बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा करते हुए उन्हें चितलोफॉर्म के समीप पकड़ा तब तक चालक फरार हो गया। इधर पुलिस आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने चारपहिया वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।











