राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शहरग्राम -डांगापाड़ा पथ के आसनजोला निकट शनिवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार दो महिला सहित चार लोग सामान्य रूप से जख्मी हो गया। घायलों में कटिहार बिहार निवासी अमन भगत , सुमन भगत ,आशा कुमारी व गुड़िया कुमारी घायल हो गया। कार संख्या बीआर 39 ए आर 2832 में सवार होकर सभी लोग कटिहार से पूजा करने तारापीठ बंगाल आया था। वापस घर की ओर लौटने के दौरान आसनजोला निकट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने चारों घायलों को किसी तरह निकाला। सीट बेल्ट लगा रहने के कारण किसी को गम्भीर चोट नही आई। दुर्घटना की सूचना मिलने साथ हिरणपुर थाना के एएसआई सुरेश उरांव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों ने बताया कि तारापीठ से पूजा कर वापस घर की ओर लौट रहे थे कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।







