पुलिस लाइन में बच्चों की खुशियों का नया ठिकाना।
पाकुड़। पुलिस लाइन परिसर में बच्चों के लिए तैयार किया गया नया चिल्ड्रन पार्क अब गुलजार हो गया है। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पार्क का उद्घाटन किया। यह पार्क खास तौर पर पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विकसित किया गया है, जहां वे सुरक्षित, स्वच्छ और आनंददायक माहौल में खेल सकेंगे। उद्घाटन के दौरान डीसी और एसपी ने कहा कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास तभी संभव है, जब उन्हें खेल और रचनात्मक गतिविधियों के लिए उचित स्थान मिले। यह चिल्ड्रन पार्क बच्चों को मोबाइल और बंद कमरों से बाहर निकालकर खेलकूद की ओर प्रेरित करेगा और स्वस्थ जीवनशैली की नींव मजबूत करेगा। पुलिस लाइन परिसर में बने इस पार्क में बच्चों की उम्र के अनुसार खेल उपकरण लगाए गए हैं, ताकि वे बेफिक्र होकर खेल सकें। अधिकारियों ने पार्क की सुविधाओं का निरीक्षण किया और इसे बच्चों के लिए उपयोगी व सुरक्षित बताया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीएसपी अजय आर्यन और नगर परिषद के प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह पार्क पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।









