ब्लैक टाइगर पाकुड़ बनी विजेता, 2 लाख का पुरस्कार, खेल से युवाओं को जोड़ने की अपील।
एस कुमार
महेशपुर। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर जेएमएम गेलबारपारिश के तत्वावधान में महेशपुर प्रखंड के महेशगड़िया गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने फुटबॉल को किक मारकर किया। मैदान में पहुंचते ही विधायक प्रो. मरांडी का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से ढोल-मांदर की थाप पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े और गरीब वर्गों के हक-अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका योगदान झारखंड के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज है और आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने खिलाड़ियों और युवाओं से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खेल के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। विधायक ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, एकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करता है।
रोमांचक मुकाबले में ब्लैक टाइगर पाकुड़ की जीत
फाइनल मुकाबला ब्लैक टाइगर पाकुड़ और भाल्लो सिटी यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित समय में ब्लैक टाइगर पाकुड़ ने बेहतर खेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में विजेता टीम ब्लैक टाइगर पाकुड़ को 2 लाख रुपये नकद और उपविजेता भाल्लो सिटी यूनाइटेड क्लब को 1.5 लाख रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेलप्रेमी मौजूद
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला सचिव माईकिल मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, जिप सदस्य सामसुन मुर्मू, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, मुनिराम मरांडी, थाना प्रभारी रवि शर्मा, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष अल्तमस हेंब्रम, ग्राम प्रधान संजय किस्कू सहित बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता, खिलाड़ी, खेलप्रेमी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।










