प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड की उभरती कलाकार गणेश ठाकुर की पुत्री निशा कुमारी ने अपने बेहतरीन कला कौशल से क्षेत्र का नाम रोशन किया है।निशा ने जिला के एसपी निधि द्विवेदी और डीसी मनीष कुमार के हुबहू चित्र अपने हाथों से बनाकर उन्हें भेंट किए, जिसे देखकर दोनों अधिकारी भी हैरान रह गए।निशा द्वारा बनाए गए ये चित्र इतने जीवंत और सटीक हैं कि देखने वाले एक पल के लिए असली और चित्र में फर्क नहीं कर पा रहे। उनकी इस अनोखी प्रतिभा से प्रभावित होकर डीसी और एसपी ने निशा को प्रशस्ति पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया और आगे भी अपनी कला को निखारते रहने के लिए प्रेरित किया।निशा कुमारी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही ड्रॉइंग और पेंटिंग का शौक रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने लगातार अभ्यास कर इस मुकाम को हासिल किया। उनका सपना है कि वे अपनी कला के दम पर राज्य और देश स्तर पर पहचान बनाएं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निशा जैसी प्रतिभाएं क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिली सराहना से निशा का आत्मविश्वास और बढ़ा है। अब उम्मीद की जा रही है कि उनकी कला जल्द ही बड़े मंच तक पहुंचेगी और लिट्टीपाड़ा का नाम और ऊंचा करेगी।










