जिला प्रशासन की अगुवाई में गोसाईपुर गांव से शुरू हुआ सोहराय पर्व।
पाकुड़: झारखंड में आदिवासी संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व सोहराय आज गोसाईपुर गाँव से विधिवत शुरू हुआ। मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की जयंती भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने गाँव की दीवारों पर बनाई गई पारंपरिक सोहराय पेंटिंग का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की कलात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व झारखंड के गाँवों में स्वच्छता, पशुधन और प्रकृति की पूजा के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक बाजार समिति परिसर में जिला स्तरीय सोहराय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से कलाकारों की सहभागिता होगी और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष अच्छी फसल हुई है और सोहराय महोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।










