स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पाकुड़ की ओर से पुराने सदर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
उपायुक्त मनीष कुमार स्वयं शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचती है और समाज में सेवा और संवेदना की भावना मजबूत होती है। उपायुक्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को सेवा, त्याग और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया था। राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान जैसे कार्य उनके विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। उपायुक्त ने युवाओं से आगे आकर नियमित स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह समाज के लिए जीवनदायी साबित होता है। शिविर के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में रक्तदाता मौजूद रहे। आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।









