Search

January 23, 2026 10:17 pm

घर के छत में रखी पुआल में लगी आग

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सोमवार अपरान्ह तारापुर गांव स्थित लालजी साहा के पक्का घर के छत में लगी आग से ऊपर रखे हुए सभी पुआल जलकर नष्ट हो गया। वही स्थानीय लोगो द्वारा आननफानन में आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया। नही तो इस आग से कई घरों को लपेटे में ले सकता था। शाम करीब तीन बजे छत में रखे हुए पुआल में आग लग गई। आग काफी तेजी से फैलने लगा था। तब स्थानीय लोगो ने काफी प्रयास कर आग को बुझाया। वही थोड़ी देर बाद पहुंचे अग्निशमन यंत्र के द्वारा भी आग को पूरी तरह बुझाया गया। आग लगने की कारण का पता नही चल पाया है।बहरहाल गांव में बड़ी हादसा होने से टल गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर